पाली। जिले में सीवरेज टैंक से गंदा पानी सड़कों और गलियों में बहने से समस्या बनी हुई है। कई मोहल्लों में इस तरह की परेशान है। लोगों का कहना है कि ऑनलाइन दो माह पहले शिकायत की थी। समस्या का समाधान नहीं हुआ। सीवरेज का गंदा पानी घरों के आगे भरा रहता है। बदबू आती है। बच्चों के बीमार पड़ने भी डर रहता है लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही। मामला पाली शहर की इंद्रा कॉलोनी का है।
शनिवार को कॉलोनी की महिलाओं ने गली में आकर विरोध प्रदर्शन किया। महिलाएं बोली- इससे अच्छा तो यह रहेगा कि हमारी नालियां फिर से शुरू कर दें ताकि घरों के आगे गंदा पानी नहीं भरे।
पाली शहर के इंद्रा कॉलोनी विस्तार में शनिवार को दो गलियों की महिलाएं एकत्रित हो गई। उन्होंने सीवरेज टैंक ओवरफ्लो होने की समस्या को लेकर गुस्सा जताया। मोहल्ले की शांतिदेवी ने बताया-पिछले दो महीने से परेशान हैं। सीवरेज का गंदा पानी गली से बहकर बाथरूम में आ जाता है। बाथरूम यूज तक नहीं कर पा रहे हैं।
मोहल्ले की शोभा जोशी ने बताया- बदबू के कारण घर के बाहर तक नहीं बैठ सकते। बच्चों के बीमार होने का डर बना रहता है।
रेखा चौधरी ने बताया- दो महीने हो गए ऑनलाइन शिकायत किए हुए लेकिन एक बार भी उनकी समस्या समाधान के लिए गाड़ी नहीं भेजी गई।
खुशबू देवी ने बताया- सीवरेज की होदियां ओवरफ्लो होने से काफी परेशान हैं। पिछले दो महीने में कई बार शिकायत दर्ज करवा चुके हैं लेकिन हमारी सुनने वाला कोई नहीं। इससे अच्छा होगा कि नालियों की सफाई करवाकर नालियां फिर से शुरू करवा दी जाएं।
आयुक्त से या XEN से पूछो, जानकारी देंगे
मामले में जब सीवरेज लाइन की देखभाल करने वाले कम्पनी के प्रतिनिधि ईश्वरसिंह ने बात की तो उन्होंने कहा- आप नगर निगम आयुक्त से या XEN से बात करो। वे ही जानकारी देंगे। मैं इसको लेकर अधिकृत नहीं हूं।