झालावाड़। जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गंगधार पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कंजर डेरा मुण्डला के रहने वाले 21 वर्षीय दिलीप कंजर को अवैध टोपीदार बंदूक के साथ गिरफ्तार किया है।
एसपी ऋचा तोमर के अनुसार, आरोपी दिलीप कंजर को खण्डर आवासीय कॉलोनी मल्हारगंज से गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई गंगधार डिप्टी जयप्रकाश अटल के निर्देशन में थानाधिकारी अमरनाथ जोगी के नेतृत्व में की गई।
पुलिस टीम में ए.एस.आई मगनलाल, राकेश कुमार, विनोद कुमार, नवरतन और बृजेश कुमार शामिल थे। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई जिले में अवैध हथियारों की तस्करी को रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है।