सीकर। जिले के उद्योग नगर थाना इलाके में ऑफिस से घर लौट रहे युवक के साथ मारपीट और लूट का मामला सामने आया है। आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने मारपीट और लूटपाट की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सीकर के नवलगढ़ रोड इलाके में रहने वाले सुनील कुमार ने उद्योग नगर पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि 23 जनवरी को वह रात 8:30 बजे अपने ऑफिस से घर की तरफ आ रहे थे। इस दौरान जैसे ही वह अपनी रेजीडेंसी के पास पहुंचे तो 5-7 युवक बीच रास्ते खड़े थे। जब सुनील ने गाड़ी का हॉर्न दिया तब वे वहां से नहीं हटे।
जब सुनील ने गाड़ी रोककर उन्हें समझाया तो उन लोगों ने सुनील के साथ बहसबाजी शुरू कर दी और गाली-गलौज करने लगे। उन युवकों ने वहां दो गाड़ी और बुला ली फिर सुनील के साथ मारपीट करके उससे 10 हजार रुपए लूट लिए। साथ ही धमकी देकर गए कि मुकदमा दर्ज करवाया तो जान से मार देंगे। इन लड़कों में ईश्वर,रणजीत और संजय सहित अन्य युवक थे। फिलहाल अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।