बाड़मेर। बालोतरा जिले की कल्याणपुर पुलिस ने मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 17.950 किलोग्राम डोडा-पोस्त बरामद किया। टीम ने नाकाबंदी कर एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से मादक पदार्थ की तस्करी को लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि गांव घड़सी का बाडा में डोडा-पोस्त लेकर आ रहे है। इस पर पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर संदिग्ध शख्स रामलाल व उसके पास मिले सफेद प्लास्टिक के कट्टे की तलाशी ली गई। एक प्लास्टिक में अवैध मादक पदार्थ 17.950 किलोग्राम डोडा-पोस्त होना पाया गया। उक्त मादक पदार्थ बरामद कर मादक पदार्थ तस्कर रामलाल पुत्र बादरराम निवासी भाणा मगरा पुलिस थाना सिणधरी हाल घड़सी का बाड़ा को पुलिस थाना कल्याणपुर जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया गया।
एसपी हरिशंकर ने बताया- आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी से बरामद अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच मंडली थानाधिकारी को दी गई जो आगे की कार्रवाई करेंगे।