डूंगरपुर। राजस्थान के डूंगरपुर जिले में सागवाड़ा थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। घटना पुनर्वास कॉलोनी के पास की है, जहां एक दंपती बाइक पर सवार होकर गामड़ा बामनिया गांव से अपने घर लौट रहे थे।
दिवड़ा बड़ा के निवासी डायालाल अपनी पत्नी सविता के साथ बाइक पर जा रहे थे। पुनर्वास कॉलोनी के पास अचानक एक कुत्ता बाइक के सामने आ गया। डायालाल ने तत्काल बाइक को रोकने के लिए ब्रेक लगाया, जिससे पीछे बैठी उनकी पत्नी सविता बाइक से नीचे गिर गई। गिरने से उनके सिर में गंभीर चोट लगी।
घायल महिला को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को सागवाड़ा अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया और पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मृतका के बेटे मुकेश पाटीदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।