जैसलमेर। जिले के सदर थाना इलाके के सांगाणा प्याऊ के पास मजदूरों से भरी एक बोलेरो कैम्पर गाड़ी पलटने से 4 मजदूर गंभीर घायल हो गए वहीं अन्य को मामूली चोटें आई। सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एम्बुलेंस की मदद से सभी को जवाहिर हॉस्पिटल लाए। जवाहिर हॉस्पिटल में इलाज के बाद 4 गंभीर घायल मजदूरों को जोधपुर रेफर किया गया वहीं अन्य को मामूली चोट के चलते प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी।
सदर थाना एएसआई मुकेश बीरा ने बताया- निजी सोलर कंपनी की गाड़ी 12 मजदूरों को लेकर जैसलमेर से फतेहगढ़ जा रही थी। जिले के सांगाणा प्याऊ के पास अचानक गाड़ी पलट गई। गाड़ी में सवार 12 मजदूरों को चोटें आई है। हमने गाड़ी को जब्त कर लिया है और घायलों का इलाज करवाकर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
अचानक पलटी गाड़ी से 4 को आई गंभीर चोट
गौरतलब है कि बोलेरो कैम्पर गाड़ी में मध्य प्रदेश के मजदूर सवार थे। सभी मजदूर सोलर कि निजी कंपनी में कार्यरत हैं। बीती रात सभी मजदूर जैसलमेर से फतेहगढ़ स्थित कंपनी कि साइट पर जा रहे थे। इस दौरान सांगाणा प्याऊ के पास अचानक गाड़ी पलट गई। गाड़ी पलटने से 12 मजदूर घायल हो गए। जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना आर मौके पर पहुंचे 108 एम्बुलेंस के पाइलट जसकरण दान सिरवा व ईएमटी पृथ्वीराज ने घायलों को 108 में लेकर जवाहिर हॉस्पिटल पहुंचे।
जवाहिर हॉस्पिटल में सभी घायलों का इलाज किया गया। इस दौरान चार मजदूरों को गंभीर चोटें आई थी। गंभीर चोट के चलते कालूराम, विष्णु, लालचंद और मांगीलाल को गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया। वही अन्य घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।