चूरू। चूरू पुलिस ने व्यापारी से फिरौती मांगने के मामले में एक और आरोपी महफूज उर्फ मिक्की पीथीसर को ओम कॉलोनी फाटक के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी ट्रेन से दिल्ली भागने की फिराक में था। इस मामले में एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं, चार अन्य फरार आरोपियों की तलाश है।
कोतवाली थानाधिकारी सुखराम चोटिया के अनुसार 7 जनवरी को व्यापारी इलियास कायमखानी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम पर उससे 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई और नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई। इस मामले में कोतवाली थाने में रोहित गोदारा, मिक्की पीथीसर, अरशद सरदारशहर, फरियाद दिलावरखानी और झारिया निवासी आदिल उर्फ शेरा समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस पहले ही इस मामले में आदिल उर्फ शेरा को गिरफ्तार कर चुकी है और उससे पूछताछ भी कर चुकी है।
पुलिस अब मिक्की पीथीसर से गहन पूछताछ कर रही है, जिससे अन्य आरोपियों तक पहुंचा जा सके। इस मामले में अभी चार अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।