बूंदी। जिले में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को 100 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थानाधिकारी हंसराज मीना के नेतृत्व में पुलिस टीम अरनेठा से जलोदा जाने वाले मार्ग पर नाले के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान जलोदा निवासी भोजराज राठौर (37) से लाल रंग की पॉलीथीन से 100 ग्राम गांजा बरामद किया।
जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा के मार्गदर्शन और वृताधिकारी आशीष कुमार भार्गव के सुपरविजन में पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम में थानाधिकारी हंसराज मीना के अलावा हरिशंकर शर्मा, गजराज सिंह, दिनेश, मुकेश, अमित और जितेंद्र सिंह शामिल रहे।