बांसवाड़ा। भाजपा के नए जिलाध्यक्ष के नाम की मंगलवार शाम को घोषणा कर दी गई। चुनाव पर्यवेक्षक खाद्य मंत्री सुमित गोदारा और प्रभारी मोतीलाल मीणा ने घाटोल विधानसभा से पूर्व जिला मंत्री पूंजीलाल गायरी को जिलाध्यक्ष बनाने की घोषणा की। गायरी वसुंधरा के करीबी माने जाते हैं।
घोषणा से पहले जहां पार्टी कार्यालय में यही चर्चा आम थी कि पार्टी लाभचंद पटेल को ही यथावत रखेगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। गायरी की टक्कर में जहां वर्तमान जिलाध्यक्ष लाभचंद पटेल सहित पूर्व जिलाध्यक्ष मनोहर त्रिवेदी और लालसिंह पाटीदार सहित नरेंद्र वैष्णव प्रमुख नाम थे।
चुनाव प्रक्रिया के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब मंत्री सुमित गोदारा से पूछा गया कि चुनाव पारदर्शिता से हो रहे हैं तो बंद कमरे में घोषणा क्यों की गई। इस पर उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है, पूंजीलाल गायरी लगातार पार्टी में ऊर्जावान होकर कार्य करते रहे हैं। पार्टी की खासियत है कि नए चेहरों को मौका देती हैं। गायरी बांसवाड़ा में पार्टी को मजबूत करेंगे। निर्वाचन प्रक्रिया पूरी नियमों और कानून की पालना से हुई है।
जिलाध्यक्ष गायरी ने कहा कि संगठन हित में ऊपर से जो आदेश होंगे उसकी पालना करेंगे, सभी कार्यकर्ता राष्ट्रहित में मिलकर काम करेंगे। पुराने सभी अध्यक्ष का आशीर्वाद मेरे साथ है। मैने सभी के कार्यकाल में काम किया है।