कोटा। शहर के महावीर नगर थाना इलाके में 26 जनवरी की रात को जी.ए.डी सर्किल के पास फास्ट फूड, चाय का ठेला लगाने वाले दुकानदार पर हुई फायरिंग में अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर राजपूत समाज के संगठन के लोगो ने अन्य बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी के लिए महावीर नगर थाना अधिकारी को ज्ञापन दिया। बता दे अब तक एक बदमाश को ही पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
समाजसेवी ईश्वर सिंह तंवर ने बताया की 26 जनवरी की रात को जीएडी सर्किल पर राजपूत समाज के दो युवको पवन सिंह हाडा एवं उनके भाई पर गोली चलाकर हुए जानलेवा हमले से समाज में गहरा रोष व्याप्त किया है। इस घटना के विरोध में राजपूत समाज के लोग महावीर नगर थाने पहुंचे और थाना अधिकारी राजेश कविया से मिल कर बताया कि पीड़ित परिवार में 4 बहनो में 2 भाई है, जो कि एक चाय की थड़ी लगता है और दूसरा भाई फास्टफूड का ठेला लगता है। कोटा में गणेश नगर इलाके में किराये के मकान में रहता है। बारां जिले से कोटा में आकर अपना रोजगार कर अपने परिवार का पालन पोषण ये गरीब परिवार कर रहा है। तंवर ने थाना अधिकारी से अपराधियों के जल्दी गिरफ़्तारी की मांग की साथ ही उनका रिमांड लेकर सड़क पर परेड निकलवाए जाए। पीड़ित परिवार से माफ़ी मंगवाई जाए।
रायुफ़ा के अध्यक्ष शम्भू सिंह कानावत ने कहा की इस घटना में राजपूत समाज एवं अन्य सभी समाज में गहरी नाराजगी है। अपराधी खुले आम निर्दोष लोगो के साथ इस तरह की घटनाओ को अंजाम दे रहे है,जो सोचने की बात है। पीड़ित परिवार का एक बेटा जिंदगी मौत की जंग लड़ रहा है दूसरा भाई उसकी सेवा कर रहा है उन्हें अब कोटा में रहने और रोजगार करने में भी डर लगने लगा है। कानावत ने कहा कि अपराधियों की अगर जल्दी गिरफ़्तारी नही की गई तो कोटा में समाज के द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इसके बाद सभी समाज के लोग पीड़ित परिवार से मिलने हॉस्पिटल पहुचा और उन्हें हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। गिरिराज शक्तवत, नरेश हाडा, मोंटू बना, विक्रम हाडा, टीकम नरुका, बलवीर सिंह, भूपेंद्र सिंह, कुणाल सिंह, दिग्विजय कानावत उपस्थित रहे।
महावीर नगर थाना अधिकारी रमेश कविया ने बताया कि एक आरोपी को 27 जनवरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। हमने टीमे बनाई हुई है जो लगातार अलग अलग इलाको में दबिशें दे रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह था पूरा मामला
फरियादी रणजीत सिंह ने रिपोर्ट महावीर नगर थाने में दी थी। 26 जनवरी की रात 10.30 बजे दी थी जी.ए.डी सर्किल पर मेरी चाय की दुकान पर स्विफ्ट कार में सवार पांच व्यक्ति आए और कार मे अंदर बैठे-बैठे ही मुझसे सिगरेट मांगी मैंने सिगरेट कार में ले जाकर नहीं दी तो उन लोगों ने मेरे व मेरे भाई पवन सिंह हाडा के साथ मारपीट की और जान से मारने की नियत से एक युवक ने हमारे उपर फायरिंग कर दी जिससे मेरे भाई पवन सिंह हाडा के सीने के बांये तरफ गोली लगी। वो लोग अपनी कार को लेकर भाग गये थे। मेने मेरे भाई को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया जहां पर उसका इलाज चल रहा है।