नागौर। जिले में कॉन्स्टेबल को लोगों ने एमडी ड्रग्स के साथ पकड़ा तो उसने मुंह में रख ली। लोगों ने बड़ी मुश्किल से ड्रग्स को कॉन्स्टेबल के मुंह से निकाला और पुलिस को सूचना दी। मामला कोतवाली इलाके का गुरुवार दोपहर 1 बजे का है।
प्रत्यक्षदर्शी सुरेश कुमार ने बताया कि नकास गेट मोहल्ले में ड्रग्स बेचने वालों की लोग चौकसी कर रहे थे। इसी बीच एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया। भीड़ को देखते ही उसने ड्रग्स की पुड़िया मुंह में रख ली। लोगों ने मुंह से पुड़िया बाहर निकाली। भीड़ ने उसे पूछा तो पता चला कि वह नागौर पुलिस लाइन में तैनात कॉन्स्टेबल सुनील विश्नोई है।
कोतवाली एसएचओ वेदपाल शिवरान ने बताया कि कॉन्स्टेबल को पकड़ लिया है। उसके पास से मिले कागज के टुकड़ों को एफएसएल में भेजा गया है। कॉन्स्टेबल की भूमिका संदिग्ध होने के चलते उसकी लार और ब्लड का सैंपल लेकर एफएसएल टीम को भेजा गया है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मामला दर्ज किया जाएगा।