भरतपुर। गांव जघीना में गुरुवार को किसानों ने बीमा कंपनी द्वारा मुआवजा नहीं देने पर पंजाब नेशनल बैंक के गेट का ताला लगाकर प्रदर्शन किया। कर्मियों को बैंक नहीं खुलने दी और धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों का कहना है बारिश के कारण खेतों में खड़ी फसल खराब हो गई। अभी भी करीब एक हजार बीघा खेत में पानी भरा हुआ है। केसीसी धारक किसानों से गांव की ही पंजाब नेशनल बैंक ने पहले ही बीमा राशि काट ली। लेकिन दो साल बाद भी किसानों को मुआवजा तो दूर की बात है बीमा पॉलिसी तक मुहैया नहीं कराई है।
किसानों का कहना है कि पिछले साल अक्टूबर माह में रिलायंस कम्पनी के जिला प्रबंधक हिमांग द्विवेदी ने आश्वश्त किया था । सूचना पर कृषि विभाग के अधिकारी सहित रिलायंस कम्पनी के जिला प्रभारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों और इंश्योरेंस कम्पनी के अधिकारी में आपस में कई बार तीखी नोकझोंक हुई। वही थाना उद्योग नगर से मौके पर पुलिस भी पहुंची। आश्वासन के बाद ग्रामीण माने। शाम को करीब 3 बजे जघीना की पीएनबी बैंक का कार्य चालू हो सका। धरना प्रदर्शन में पंच लक्ष्मण, श्यामबाबू, जसमत, पप्पू पहलवान, ओम प्रकाश, अजयसिंह, गिर्राज, हरभान, रंधीर आदि किसान मौजूद रहे।
बैंक और बीमा कंपनी के बीच फंसा मुआवजा… किसानों को बांड तक नहीं मिला
पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि किसान राजू ठेकेदार ने बताया कि गांव के किसानों सहित आसपास के किसानों का केसीसी गांव के पीएनबी बैंक से है। बैंक वाले केसीसी का प्रीमियम पहले ही काट लेते है। इनका किस इंश्योरेंस कम्पनी से समझौता है हम किसी को भी नही पता।अक्टूबर माह में जाकर पता चला कि इनका रिलायंस एग्रीकल्चर इंश्योंरेस कम्पनी से समझौता है। खरीफ की फसल का बैंक ने प्रीमियम काट लिया। इतना ही नही किसानों को खरीफ की फसल का मुआवजा भी अभी तक नही मिला है और रबी की फसल का प्रीमियम बैंक ने 27 दिसंबर 24 को रिलायंस में जमा करा दिया।
अभी भी एक हजार बीघा खेत में भरा है पानी
किसान गिर्राज सिंह ने बताया कि आज भी जघीना गांव के किसानों की करीब 1 हजार बीघा से अधिक खेती में पानी भरा हुआ है।किसान दाने दाने को मोहताज है। लेकिन किसी को किसानों की कोई चिंता नही है। खरीफ की फसल का प्रीमियम बैंक द्वारा काट लिया गया है। इतना ही नही किसानों को वर्ष 23-24 की रबी की फसल का मुआवजा अभी तक नही मिला है।
“रिलायंस एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी के जिला प्रबंधक और गांव के बैंक मैनेजर ने किसानों को आश्वश्त किया है कि खरीफ की फसल का मुआवजा मार्च माह में दिलवा दिया जाएगा।”
–रमेश चन्द माहवर, संयुक्त निदेशक कृषि विभाग भरतपुर
“जैसे ही राज्य और केन्द्र सरकार द्वारा सबसिडी जमा करा दी जाएगी उसके कार्यदिवस के 30 दिन के अन्दर उनको पेमेंट कर दिया जाएगा।”