बाड़मेर। एमपीटी नागाणा से स्क्रैप भरकर रवाना हुए तीन ट्रकों को स्टेट जीएसटी टीम ने बाड़मेर शहर के सिणधरी सर्किल के पास पकड़ा। इस दौरान ड्राइवरों के पास न तो गेट पास था और न ही बिल, बिल्टी और चालान मिले। ऐसे में जीएसटी टीम ने तीनों ट्रकों को पकड़ा है। इस कार्रवाई के महज 2 घंटे बाद ही बेकर कंपनी ने स्क्रैप से भरे पकड़े गए ट्रकों के गेट पास पहुंचा दिए, जबकि इनके पास कोई बिल, बिल्टी और चालान नहीं मिला। ऐसे में स्टेट जीएसटी टीम ने स्क्रैप की कीमत आंकते हुए 3.28 लाख रुपए का जुर्माना लगाकर ट्रकों को छोड़ दिया।
स्टेट जीएसटी टीम के ज्वाइंट कमिश्नर बिहारीलाल मय टीम को सूचना मिली थी एमपीटी नागाणा से स्क्रैप चोरी हो रहा है। तीन ट्रक स्क्रैप से भरे हुए बाड़मेर शहर की तरफ पहुंचे है। इस पर जीएसटी टीम ने बाड़मेर शहर में सिणधरी चौराहा के पास फ्लाईओवर पर स्क्रैप से भरे ट्रकों को पकड़ा। इन तीनों ट्रक के ड्राइवर से पूछताछ करने पर पता लगा कि इनके पास कोई गेट पास नहीं है। इसके बाद ट्रकों को सदर थाना लाया गया। स्टेट जीएसटी ज्वांइट कमिश्नर बिहारीलाल, सहायक आयुक्त भंवरलाल चौधरी, पुखराज टेलर ने सदर थाने पहुंच तीनों ट्रकों के चालकों से पूछताछ की। बेकर कंपनी की ओर से केयर्न में स्क्रैप उठाने का ठेका ले रखा है।
इस बेकर कंपनी ने आगे भंवरू कंस्ट्रक्शन कंपनी को ठेका दिया हुआ है। तीनों ट्रक स्क्रैप भर कर बाड़मेर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान जीएसटी टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। जीएसटी टीम ने ट्रकों में भरे लोहे के स्क्रैप की कीमत करीब 9.11 लाख रुपए आंकी। इस पर 3.28 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। जुर्माना भरने के बाद जीएसटी टीम की ओर से ट्रकों को फ्री कर दिया जाएगा। एमपीटी नागाणा में तेल उत्पादन कर रही केयर्न कंपनी की ओर से सुरक्षा के लिए हथियारों के साथ कमांडो लगाए गए है।
वहीं बिना गेट पास तो अंदर से बाहर कुछ नहीं आ सकता है। ऐसे में बेकर कंपनी की ओर से भरे गए स्क्रैप के तीन ट्रक बिना गेट पास, बिल्टी, बिल और चालान के बाहर कैसे आ गए। जीएसटी टीम की इस कार्रवाई के बाद स्क्रैप के चोरी होने की घटना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि इस मामले में जीएसटी टीम ने जुर्माना वसूला है। अवैध रूप से स्क्रैप बाहर आने और इसे बेचने के लिए भेजने के मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।