पाली। शहर में प्रजापति महासेना संस्थान पाली और समस्त प्रजापति समाज पाली की ओर से माली समाज भवन में प्रथम सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। शुक्रवार सुबह शुभ मुहूर्त में माली समाज भवन में 15 जोड़ें विवाहित बंधन में बंधे। उसके बाद लाखोटिया के रंगमंच पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस दौरान भामाशाहों को सम्मानित किया गया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। जिसमें कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। उसके बाद महाप्रसादी का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में प्रजापति समाज के लोग शामिल हुए। इसके साथ ही सुबह सूरजपोल स्थित श्रीयादे माता मंदिर में हवन व महाआरती का आयोजन भी किया गया।
माली समाज भवन में हुए फेरे फेरों का शुभ मुहूर्त सुबह सवा चार बजे था। विद्वान पंडितों के सान्निध्य में माली समाज भवन में 15 जोड़े विधि विधान से वैवाहिक जीवन में बंधे। इस दौरान सैकड़ों समाजबंधु मौजूद रहे। जिन्होंने नव विवाहित वर-वधु को आशीर्वाद दिया।
कल हुआ था भजन संध्या का आयोजन
महासेना संस्थापक सुनील हाटवा व कोषाध्यक्ष मोहन कपूपरा सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर गुरुवार दोपहर को शहर में निकाली और शोभायात्रा निकाली गई थी। जिसमें बड़ी संख्या में प्रजापति समाज के लोग शामिल हुए। शाम को लाखोटिया गार्डन के रंगमंच पर भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें गायक मगाराम प्रजापति खौड़, देवेंद्र प्रजापति खौड एंड पार्टी पाली ने भजन प्रस्तुत किए। मनोज रिया एंड पार्टी दिल्ली द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान वर्ष 2026 को लेकर बोलियां बोली गई।
तैयारियों में जुटे रहे महासेना के पदाधिकारी
महासेना संस्थापक सुनील हाटवा, कोषाध्यक्ष मोहन कपूपरा, संरक्षक दिनेश ब्रांधना,चंपालाल कुंडलवाल,अनिल कवाड़िया,उपाध्यक्ष धर्मेंद्र हाटवा, सचिव जितेंद्र थांवलिया, विवाह समिति के सह सचिव हितेश ब्रांधना, मंत्री पुरण धमानिया, संगठन मंत्री नगराज मनोरिया, प्रचार मंत्री राजेंद्र सारडीवाल, प्रवक्ता दिलीप मेहरानिया, व्यवस्थापक नरेश पड़ाया,मदनलाल बेड़ा, बाबूलाल कपूपरा मौजूद थे।
इनके अलावा महासेना सह कोषाध्यक्ष मनीष मेहरानिया, सह सचिव प्रकाश कवाड़िया, प्रमोद हाटवा,महामंत्री दिनेश थांवलिया, मंत्री दुर्गेश बेड़ा, मुकेश कुंडलवाल,ओमप्रकाश मुलेरा, तेजप्रकाश कुंडलवाल,गौतम साबलिया, राजू ब्रांधना,सुरेश चंदवाडीया, पिंटू रावरिया, लवेश राजौरा, किशन चंदवाडिया, हुकमीचंद ब्रांधना, के साथ प्रजापति महिला मंडल व सामूहिक विवाह सम्मेलन की मार्गदर्शन (सलाहकार) सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान व्यवस्थाओं में जुटे रहे।