जयपुर। जिले में तीन युवकों को गोली मारने वाले बदमाश को करधनी थाना पुलिस ने पकड़ लिया है। जयपुर पुलिस की टीम ने 600 KM पीछा कर लखनऊ में दबिश देकर फरार बदमाश को पकड़ा है। पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश में बदमाश का पैर टूट गया। करधनी थाना पुलिस ने पैर फैक्चर होने पर बदमाश को SMS हॉस्पिटल में एडमिट करवाया है। हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने के बाद अरेस्ट कर आरोपी हमलावर को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया- हत्या के प्रयास मामले में आरोपी हन्नी सिंह उर्फ हनी बिहारी (19) पुत्र सरोज सिंह निवासी पीलीगंज पटना बिहार को पकड़ा है। 24 जनवरी की रात रेंटल कार से हनी बिहारी अपने साथी दीपक जाट व दो दोस्तों के साथ निकला था। रात करीब 9:15 बजे बेनाड़ रोड पर बाइक सवार वैभव ओझा (27) व मुकुंद कुमावत (26) पर फायरिंग कर दी। आपसी रंजिश में की गई फायरिंग में वैभव ओझा के हाथ-पैर व मुकुंद कुमावत के हाथ में गोली लगी। इनके साथ ही एक राहगीर सुरेश ढाका (28) के भी हाथ में गोली लगी थी। करधनी थाना पुलिस ने गोली लगने से घायल तीनों युवकों का कांवटिया हॉस्पिटल में इलाज करवाया।
जयपुर लाते समय भागा
जयपुर पुलिस की टीमें फायरिंग कर तीन युवकों को गोली मारने के बाद फरार हन्नी बिहारी की तलाश में जुटी थी। पुलिस टीम को बदमाश हनी बिहारी के लखनऊ में फरारी की सूचना मिली। 600 KM पीछा करते हुए लखनऊ पहुंची पुलिस ने दबिश देकर बदमाश हनी बिहारी को पकड़ा। पुलिस लखनऊ से बदमाश हनी बिहारी को गुरुवार रात जयपुर लेकर आ रही थी।
जयपुर के पास पहुंचते ही बदमाश हनी बिहारी ने चकमा देकर भागने की कोशिश की। भागते समय कुछ दूरी पर गिरने से पैर टूट गया। पुलिस ने घायल हनी बिहारी को कांवटिया हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार के बाद SMS हॉस्पिटल रेफर कर दिया। SMS हॉस्पिटल में इलाज के बाद करधनी पुलिस बदमाश हनी बिहारी को अरेस्ट कर कोर्ट में पेश करेगी।