कोटा। कोटा ग्रामीण पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड अभियान के तहत गुम व चोरी हुए 162 मोबाइल फोन रिकवर किए है। जिन्हें मोबाइल मालिकों को वापस लौटाया। खोए हुए मोबाइल पाकर मालिकों के चेहरे खिल गए। ये सभी मोबाइल ग्रामीण के अलग अलग थाना क्षेत्रों से गुम व चोरी हुए थे। इनमें से ज्यादातर मल्टीमीडिया मोबाइलों को दूसरे व्यक्तियों द्वारा यूज किया जा रहा था। साइबर सेल की टीम ने इन मोबाइलों को ट्रेस कर रिकवर किया।
रिकवर किए मोबाइलों की अनुमानित कीमत 32 लाख 40 हजार रूपए बताई गई है। ये सभी मोबाइल साल 2023 से जनवरी 2025 में अलग अलग महीनों में गुम हुए थे। इनमें ज्यादातर रामगंजमंडी व कैथून थाना क्षेत्र से थे। ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने बताया कि ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत ग्रामीण पुलिस ने गुम व चोरी हुए मोबाइलों का डाटा प्राप्त किया। साइबर सेल की टीम ने एक महीने में मोबाइलों को ट्रेस किया। ये गुम हुए मोबाइल राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों में यूज किए जा रहे थे। जिन्हें टीम ने रिकवर किया। अभी 100 शिकायतें पेंडिंग हैं। उन्हें भी जल्द रिकवर करेंगे। अभियान के तहत साइबर अपराध में लिप्त 45 हेंडसेट को ब्लॉक करवाया है। साइबर अपराध के पोर्टल 1059 पर एक महीने में 700 परिवाद आए हैं। उनमें से 50 प्रतिशत परिवादों को निस्तारण करवाया है।