झुंझुनूं। जिले में चोरों ने फिर से एक साथ दो बंद मकानों को निशाना बनाया है। घटना सूरजगढ़ कस्बे के वार्ड नं. 18 की है। दोनों ही मकान बंद थे। परिवार के लोग बाहर गए हुए थे। पड़ोसी जब पेड़-पौधों को पानी देने के लिए दूसरे घर पहुंचा तो मुख्य दरवाजा अंदर से लॉक था। शक होने पर सीढ़ियां से चढ़कर देखा तो कमरों के दरवाजे टूटे हुए थे, सामान बिखरा हुआ था।
सूरजगढ़ निवासी कैलाश शर्मा ने बताया कि उनके पड़ोस में वासुदेव शर्मा का मकान है। परिवार के लोग किसी काम से बाहर गए हुए है। उनके मकान में पौधों को पानी देने गया तो मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था। उसके बाद सीढ़ी लगाकर बच्चे को अंदर भेज दरवाजा खुलवाया तो अंदर के अन्य दरवाजे के साथ ही कमरों के ताले भी टूटे मिले। उसके बाद पुलिस को सूचना दी। घटना स्थल का निरीक्षण किया।
इस दौरान मकान के कई कमरों के ताले टूटे हुए थे और सामान भी बिखरा पड़ा था। पुलिस ने इस मकान के साथ लगते भीमसेन मिश्रा के बंद मकान में देखा तो उसमे भी लाइट जलती मिली। फिर पड़ोसियों से चाबी मंगवा कर मकान के मुख्य दरवाजे का ताला खोल अंदर गए तो यहां भी कमरों के ताले खुले थे, सामान बिखरा पड़ा था। पुलिस ने पड़ोसियों से घटना को लेकर जानकारी ली। दोनों मकानों के मालिकों के आने के बाद ही पता चल पाएगा की कितना कीमती सामान और जेवरात चोरी हुआ है। फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है।