भीलवाड़ा। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए भीलवाड़ा जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत भीमगंज थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को 1 किलो अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया है।
भीमगंज थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि भीलवाड़ा में एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत थाना क्षेत्र में हलेड चौराहे के पास गश्त के दौरान एक युवक को शक के आधार पर रुकवाया और तलाशी ली तो इसके पास में एक थैली में अवैध अफीम पाया गया।
थाने लाकर इसका वजन कराने पर यह एक किलो किलो निकला। पुलिस में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए इस युवक कैलाश नाथ पिता देवी लाल योगी (29) निवासी नाथों का मोहल्ला बड़लियास को गिरफ्तार किया है। पुलिस इससे अफीम लाने ले जाने संबंधित पूछताछ में लगी है।
ये थे टीम में शामिल
इस दौरान थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह राठौड़, हेड कॉन्स्टेबल संजय कुमार, कॉन्स्टेबल राजेश,ओमप्रकाश, बस्ती राम, मोतीराम, सुशील,अमर सिंह टीम में शामिल रहे।