जयपुर। मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। हाल ही में तबादलों में मनमानी को लेकर चिकित्सा मंत्री के ओएसडी का ऑडियो वायरल होने के बाद आज राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (RMSCL) में कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। ड्यूटी शिफ्ट में अचानक बदलाव करने और अदला-बदली से कर्मचारियों में भारी नाराजगी देखी गई। इसके चलते आज स्वास्थ्य निदेशालय के बाहर कर्मचारियों ने धरना देते हुए RMSCL की एमडी नेहा गिरि के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
RMSCL कर्मचारियों का कहना है कि बिना किसी तैयारी के उनकी ड्यूटी शिफ्टिंग में बदलाव किया है, जिससे वर्कलोड बढ़ गया। कर्मचारियों को एक्स्ट्रा काम करने व इसी दबाव के कारण ड्यूटी के दौरान एक कर्मचारी बेहोश होकर गिर पड़ा, जिसे अचेतावस्था में एसएमएस अस्पताल ले जाया गया। इस घटना के बाद कर्मचारियों ने कार्यभार और ड्यूटी शिफ्टिंग को लेकर RMSCL प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
कर्मचारियों ने RMSCL की एमडी नेहा गिरी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रबंधन पर तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि नई सीटिंग व्यवस्था के तहत उन्हें काम सीखने के लिए उचित समय दिया जाना चाहिए।
एक महिला कर्मचारी ने बताया कि तीन दिन पहले आदेश जारी कर उनकी शिफ्टिंग बदली गई, लेकिन केवल दो दिन में नए काम को सीखने के लिए मजबूर किया जा रहा है। अगर कोई कर्मचारी गलती करता है, तो उसे 17CC का नोटिस देने की धमकी दी जा रही है।
इस फैसले के खिलाफ महिला कर्मचारियों समेत संगठन के सदस्यों ने नारे लगाए और RMSCL प्रबंधन से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की।