झालावाड़। झालरापाटन की विधायक और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 31 जनवरी को प्रयागराज पहुंचीं। उन्होंने महाकुंभ में स्नान किया और प्रमुख संतों का आशीर्वाद लिया। राजे ने जूना अखाड़े के प्रमुख स्वामी अवधेशानंद गिरि, जगद्गुरु स्वामी रामानंदाचार्य, जगद्गुरु स्वामी निश्चलानंद सरस्वती, स्वामी चिदानंद मुनि और प्रसिद्ध कथावाचक मुरलीधर महाराज से आशीर्वाद लिया।
इसके बाद वे मध्य प्रदेश के भानपुरा स्थित शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद जी तीर्थ के पास पहुंचीं। भानपुरा पीठ के प्राकट्य दिवस पर उन्होंने वहां भी आशीर्वाद प्राप्त किया। इस यात्रा में उनके पौत्र विनायक प्रताप सिंह भी साथ थे। राजे ने करीब एक घंटे तक रुककर झालावाड़ जिले की खुशहाली की कामना की।
कार्यक्रम में युवाचार्य स्वामी वरुणेंद्र तीर्थ भानपुरा पीठ सहित विनोद शर्मा, श्रीराम, महेंद्र पाण्डेय, कमलेश राठौर, दीपक, मुकेश और रुद्र भी मौजूद रहे। झालावाड़ से विधायक राजे अक्सर क्षेत्र के धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी निभाती हैं। राजे ने कहा कि स्नान के बाद संतों से आशीर्वाद प्राप्त कर उनका हृदय देवीय आनंद की अनुभूति कर रहा है।