Explore

Search

August 4, 2025 10:43 am


पीएम सूर्यघर योजना को लेकर कलेक्टर सख्त : शिविर लगाकर ज्यादा से ज्यादा आवेदन लेने के निर्देश, कहा-सरकारी कर्मचारियों को भी प्रेरित करें

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बूंदी। जिले के हिंडोली पंचायत समिति सभागार में जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था, बिजली आपूर्ति और विकास कार्यों की समीक्षा की।

कलेक्टर ने पीएम सूर्यघर योजना को लेकर विशेष जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर लगाकर अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त किए जाएं। साथ ही सरकारी सेवा में कार्यरत कर्मचारियों को भी अपने घरों पर सौर पैनल लगवाने के लिए प्रेरित करें।

बैठक में जल जीवन मिशन के तहत बड़ानया गांव, गुढ़ा, काछोला, खेरखटा, मांगली, मेंडी, नेगढ़, ओवण, पगारा, पेच की बावड़ी और विजयगढ़ में स्वीकृत कार्यों को जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर शुरू करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने सड़क कटिंग के बाद मरम्मत कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया।

उन्होंने सरकारी स्कूलों, सीएचसी और पीएचसी में पेयजल और शौचालय की सुविधाएं प्राथमिकता से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा।

उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तरीय अधिकारी अपने क्षेत्र में आपदा प्रबंधन के तहत हुए कार्यों के बिल जल्द भिजवाएं, ताकि जल्द से जल्द उनका भुगतान किया जा सके। हिंडोली में बनाए जा रहे खेल मैदान के संबंध में खेल अधिकारी और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी कार्यों की गुणवत्‍ता के लिए निर्धारित मापदण्‍डों का सत्‍यापन करना सुनिश्चित करें।

उन्‍होंने निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी, सीएचसी, स्‍कूलों में एसडीआरएफ और अन्‍य निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की मॉनिटरिंग संबंधित उपखंड अधिकारियों द्वारा की जाए। साथ ही बिल भुगतान के लिए प्रस्‍तुत करते समय संबंधित संस्थान के प्रभारी के हस्‍ताक्षर कर भिजवाए जाएं। उन्‍होंने निर्देश दिए कि बड़े स्कूल जहां अतिरिक्‍त शौचालय की जरूरत है, उसकी मांग भिजवाई जाए। साथ ही आयुर्वेद भवन, ग्राम पंचायत भवन, आंगनबाड़ी, चिकित्‍सा संस्‍थान शौचालय से वंचित नहीं रहें। इसके लिए विकास अधिकारी और संबंधित अधिकारी बैठक लेकर इसकी मॉनिटरिंग करें।

उन्होंने निर्देश दिए कि गैर खातेदारी से खातेदारी अधिकार के प्रकरणों का निस्तारण करें और राजस्व वसूली के कार्य को भी गति प्रदान की जाए। श्मशान और कब्रिस्तान के प्रस्ताव बनवाकर भिजवाएं।उन्होंने निर्देश दिए कि सभी राजकार्य सॉफ्टवेयर पर ही संपादित हो, इसकी पूर्ण सुनिश्चितता की जाए। इसके अलावा राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का निर्धारित समय पर समाधान किया जाए।उन्‍होंने निर्देश दिए कि आगामी 5 फरवरी से गांवों में फार्मर रजिस्‍ट्री शिविर का आयोजन किया जाएगा। इनमें मंगला पशु बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पशु टीकाकारण, पशु चिकित्‍सा इलाज आदि कार्य होंगे, इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली जाएं। व्‍यक्तिगत लाभ की योजनाओं में प्रति ग्राम पंचायत कम से कम 50 कार्य स्वीकृत किए जाएं।

जिला कलेक्‍टर ने निर्देश दिए कि आगामी ग्रीष्‍म ऋतु के दृष्टिगत पेयजल संबंधी व्‍यवस्‍थाओं के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दें। साथ ही टैंकरों से सप्‍लाई किए जाने वाले पानी की गुणवत्ता सही रहे, यह भी अभी से सुनिश्चित कर लिया जाए।

उन्‍होंने कहा कि कोई भी गांव श्मशान से वंचित नहीं रहे। साथ ही कचरा संग्रहण केन्‍द्र के लिए भूमि आवंटन के प्रस्‍ताव भिजवाएं। भूमि अवाप्ति के प्रकरणों के निस्‍तारण में प्रगति लाई जाए। कृषि उपज मंडी में फसल खरीद की सभी तैयारियां रखें। आगामी दिनों में अटल सेवा केन्‍द्रों पर आयोजित किए जाने वाले शिविर को लेकर चिकित्‍सा विभाग, विद्युत विभाग, जिला परिषद, पशुपालन विभाग द्वारा तैयारी रखी जाएं। साथ ही इन‍ शिविरों में संबंधित विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति भी सुनिश्चित की जाए।

बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में अधिकाधिक आवेदन लिए जाएं, ताकि जरूरतमंद को इसका लाभ मिल सके और पशुपालकों को आर्थिक सम्‍बल मिल सके। उन्‍होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बूंदी और हिंडोली में हेलीपेड के लिए भूमि आवंटन के प्रस्‍ताव भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्‍होंने कहा कि फसल कटाई के बाद पत्‍थर गढी के प्रकरणों के निस्तारण के लिए सभी तैयारी रखें, ताकि प्रकरणों का निस्‍तारण करवाया जा सके। इस दौरान मिनी सचिवालय, रामसागर झील, ओपन जिम, पीएम आवास योजना, बजट घोषणा आदि कार्यों की समीक्षा कर दिशा निर्देश दिए। उन्‍होंने निर्देश दिए कि टीबी मुक्‍त भारत अभियान के तहत अधिकाधिक सैम्पल लिए जाएं।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, उपखंड अधिकारी हिंडोली शिवराज मीणा, तहसीलदार कमलेश मीणा, सीएमएचओ डॉ. ओपी सामर, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता इन्‍द्रजीत मीणा, नरेगा के अधिशाषी अभियंता प्रियव्रत सिंह, विकास अधिकारी पीयूष कुमार जैन, स्‍वच्‍छ भारत मिशन के जिला समन्‍वयक निजामुदृीन और सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

 

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर