जयपुर। जिले के सांगानेर सदर थाना इलाके में एटीएम लूट का प्रयास करने के मामले में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया। आरोपी ने एक ही दिन 31 जनवरी को रात करीब 1 बजे से 4 बजे के बीच में तीन एटीएम में घुस कर लूट करने का प्रयास किया। एक एटीएम में दोबारा से वारदात करने घुसा तो सांगानेर सदर थाने की 112 ने तत्काल मौके पर पहुंच कर आरोपी को पकड़ लिया।
सांगानेर सदर थाने के डीओ ने बताया- सांगानेर थाना इलाके में एटीएम में गश्त कर रही 112 को सुबह करीब साढ़े 3 बजे गश्त के दौरान एक युवक एटीएम से निकल कर भागता हुआ दिखाई दिया। इस पर जीप में मौजूद पुलिस टीम ने युवक का पीछा कर उसे पकड़ा। पता चला की आरोपी ने तीन एटीएम में टूट का प्रयास किया है। जिस पर आरोपी राम खिलाड़ी मीणा 31 पुत्र संकर लाल मीणा निवासी कोलिया थाना बनेड़ा टोंक को गिरफ्तार किया गया।
एटीएम में तोड़फोड़ कर बैटरी चोरी की
आरोपी ने आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में तोड़फोड़ कर वहां पर रखी हुई बैटरी चोरी की थी। आरोपी के खिलाफ टोंक सहित कई जिलों में लूट और चोरी के मामले दर्ज हैं। सांगानेर सदर थाने की ER 23 में तैनात कमलेश कुमार,राकेश कुमार ने भाग कर बदमाश को पकड़ा वहीं चालक अजय मीणा ने बदमाश को कंट्रोल करने में उनकी मदद भी की।
इन जगह चोरी की कोशिश की
प्रारम्भिक पूछताछ में बदमाश ने बताया- उस ने सबसे पहली वारदात आईसीआईसीआई बैंक एटीएम कुम्भा मार्ग प्रताप नगर में वारदात करने का प्रयास किया। इसके बाद बदमाश ने आईसीआईसीआई बैंक एटीएम सीतापुरा रीको में वारदात का प्रयास किया। इसमें भी वह सफल नहीं हुआ, जिसके बाद आरोपी ने आईसीआईसीआई बैंक एटीएम गोवर्धन नगर मालपुरागेट में वारदात का प्रयास किया। उसमें भी वह सफल नहीं हुआ। इसके बाद आरोपी दोबारा से सीतापुरा रीको में आईसीआईसीआई बैंक में बैट्री चोरी करने गया जिस पर पुलिस के हाथ आरोपी लगा।