कोटा। कोटा यूनिवर्सिटी में वाटर कूलर में गंदा पानी आने से स्टूडेंट्स ने भड़क गए। विरोध में छात्रों ने संस्कृति भवन का ताला जड़ दिया। यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। सुबह 11 बजे से प्रदर्शनकारी छात्र संस्कृति भवन के बाहर बैठ गए।
वॉटर कूलर में जाले-चींटियां
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVB)के इकाई अध्यक्ष रोहिताश ने बताया कि यूनिवर्सिटी में अलग अलग भवन बनें है। संस्कृति भवन में 500 स्टूडेंट्स के लिए एक वाटर कूलर लगा हुआ है। वो भी बाथरूम के अंदर। संस्कृति भवन ने साइंस,आर्ट्स के स्टूडेंट्स पढ़ते है। सभी स्टूडेंट्स वाटर कूलर का गंदा पानी पीने को मजबूर है आज वाटरकूलर को खोलकर देखा तो उसमें मिट्टी जमी थी। आसपास मकड़ी के जाले व चींटियां थी। शिकायत के बाद भी यूनिवर्सिटी प्रशासन ने वाटरकूलर की सफाई नहीं करवाई। विरोध में छात्रों ने संस्कृति भवन से सभी को बाहर निकाला और बाहर से ताला लगा दिया। यूनिवर्सिटी के एफओ वार्ता के लिए आए हैं। उन्होंने तीन दिन में व्यवस्था ठीक करने का आश्वासन दिया है।