हनुमानगढ़। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बार-बार विद्युत सप्लाई बाधित होने से आक्रोशित किसानों और ग्रामीणों ने सोमवार को अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले सतीपुरा के पास स्थित जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में आस पास के गांवों के किसान और ग्रामीण शामिल हुए। प्रदर्शन के बाद अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया।
रघुवीर वर्मा ने कहा कि विद्युत की भारी कटौती की समस्या से किसानों और ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है। इसकी मुख्य वजह सतीपुरा फीडर से जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई अन्य फीडर से जोड़ना है। उन्होंने बताया कि पूर्व में डबलीराठान, सहजीपुरा सहित अन्य क्षेत्र को विद्युत सप्लाई सतीपुरा फीडर से होती थी। इसी तरह नाथांवाली थेड़ी, कोहला आदि में भी सतीपुरा फिडर से विद्युत सप्लाई होती थी। अब इन सभी गांवों को फतेहगढ़ फीडर से जोड़ दिया गया, जबकि फतेहगढ़ फीडर पर लोड अधिक होने की वजह से बार-बार फाल्ट आ रहा है और विद्युत सप्लाई बाधित हो रही है। इससे किसानों और ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है। इस निर्णय से किसानों में भारी आक्रोश है।
उन्होंने मांग की कि विद्युत वितरण पूर्व की भांति संचालित किया जाए। अन्यथा अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर प्रह्लाद कुमार, मंगासिंह, विनोद कुमार, सुभाष, जगराम, गोपीराम, इकबाल सिंह, मोहनलाल, प्रभजोत सिंह सहित कई किसान और ग्रामीण मौजूद रहे।