जोधपुर। तरबूज बीज बेचने वाली फर्म के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इसको लेकर जोधपुर ग्रामीण के ओसियां थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। आरोप है कि जिस कंपनी के जरिए माल मंगवाया उसने पैसे लेकर माल दूसरी कंपनी को सप्लाई कर दिया। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।
रिपोर्ट में प्रार्थी रविन्द्र कुमार पुत्र अमोलकचंद माहेश्वरी निवासी ओसियां ने बताया कि उनकी फर्म ईनाणी मगज इंडस्ट्रीज के नाम से हॉस्पिटल रोड ओसियां में स्थित है। उनकी फर्म तरबूज बीज का आयात करती है। तरबूज बीज की आवश्यकता होने पर गाजियाबाद यूपी की कंपनी के प्रतिनिधि सूर्यकांत सावंत से बात हुईं। उन्होंने अफगानिस्तान का माल भेजने के नाम पर सेल्स एग्रीमेंट बनवाया।
कंपनी प्रतिनिधि ने माल भेजने के नाम पर औपचारिकताएं पूरी करने के नाम पर झांसे में लिया। पोर्ट पर माल मंगवाने के बाद माल को लॉजिस्टिक कंपनी के जरिए भेजने की औपचारिकताएं पूरी करवाई गई। उनकी कंपनी की ओर से 16 लाख रुपए से अधिक की इंपोर्ट ड्यूटी भी जमा करवाई गई, लेकिन माल भेजने वाली कंपनी की ओर से 1 लाख 71 हजार 490 किलोग्राम तरबूज बीज उन्हें भेजने के बजाय किसी ओर कंपनी को भेज दिया। जबकि माल को भेजने के लिए सारी औपचारिकताएं उनकी कंपनी की ओर से की गई थी। इसको लेकर संपर्क करने पर कंपनी प्रतिनिधि की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा है।