चूरू। जिले के गर्वमेंट डीबी अस्पताल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मातृ शिशु विंग के लेबर रूम में तैनात एक वार्ड लेडी द्वारा प्रसूता के परिजनों से पैसे मांगने की घटना वीडियो सामने आया है। मामले की जानकारी मिलते ही मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार ने सोमवार को अस्पताल का दौरा किया और कड़ी कार्रवाई की।
डॉ. पुकार ने स्टाफ को फटकार लगाते हुए कहा कि मरीजों के परिजनों से पैसे मांगना शर्मनाक है। उन्होंने तत्काल लेबर रूम इंचार्ज को बुलाकर संबंधित वार्ड लेडी को हटाने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही, संबंधित एनजीओ के संचालक को भी वार्ड लेडी को हटाने का आदेश दिया। प्रिंसिपल ने स्पष्ट किया कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ मिलना चाहिए।
गौरतलब है कि डॉ. पुकार के प्रिंसिपल पद संभालने के बाद अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार देखने को मिल रहा है। इससे पहले उन्होंने इमरजेंसी वार्ड में ऑन कॉल डॉक्टरों की उपस्थिति अनिवार्य की है। साथ ही, ओपीडी में जूनियर रेजिडेंट्स के स्थान पर सीनियर डॉक्टरों द्वारा मरीजों की जांच के आदेश दिए हैं। यह कदम अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सेवाएं सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।