शाहपुरा (किशन वैष्णव)। जिला बचाओ संघर्ष के द्वारा उपखंड कार्यालय शाहपुरा के बाहर क्रमिक अनशन धरने पर नामदेव छिपा एवं दर्जी समाज शाहपुरा सदस्य छिपा समाज के अध्यक्ष उदयलाल छिपा एवं दर्जी समाज के अध्यक्ष रमेश टेलर के नेतृत्व में त्रिमूर्ति चौराहा पर एकत्रित होकर अमर शहीद बाहरेठ स्मारक पर क्रांतिकारी वीर शहीदों को माल्यार्पण कर शांतिपूर्ण रैली निकालते नारेबाजी करते हाथों में काले झंडे लेकर धरना स्थल पर पहुंचे।
शाहपुरा को यथावत जिला बनाये रखने की मांग करते हुए जिला बचाओ संघर्ष समिति के समर्थन में सैकड़ो की संख्या में नामदेव छिपा एवं दर्जी समाज के समाजजन भाजपा नेता सतनारायण तोलंबिया समाज की युवा अध्यक्ष पीयूष छिपा रामस्वरूप कोलंबिया बंसीलाल छिपा मदनलाल छिपा कन्हैयालाल आर्य रामवल्लभ धुमश देवेंद्र शर्मा शिवराज छिपा जितेंद्र आशीष छिपा नंदकिशोर टेलर अंकित सर्व मुकेश बुला दीपक छिपा विष्णु छिपा विनोद छिपा चंद्र प्रकाश छिपा मुकेश एडवाल कृष्ण गोपाल छिपा भंवरलाल छिपा अभिषेक सर्व प्रदीप सर्व विजय टेलर राजेश धूमस विजय कुमार टेलर राकेश कुमार डीडवानिया संवाददाता मोनू नामदेव छिपा सहित सैकड़ो सदस्य क्रमिक अनशन धरने पर बैठे जिनका संघर्ष समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा, संयोजक राम प्रसाद जाट , महासचिव कमलेश मुंडेतिया अधिवक्ता आशीष पालीवाल आशीष भारद्वाज मोहम्मद शरीफ ताज मोहम्मद संघर्ष समिति सदस्य राजेंद्र बोहरा धनराज जीनगर छोटू नीलकर हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा अविनाश शर्मा प्रवीण कुमार सहित अधिवक्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया.नामदेव छिपा के अध्यक्ष उदयलाल छिपा एवं दर्जी समाज शाहपुरा अध्यक्ष रमेश टेलर भाजपा नेता सतनारायण तोलबिया पत्रकार मोनू नामदेव कन्हैयालाल आर्य मदनलाल अमरवाल ने संबोधित किया और संघर्ष समिति के सदस्य कवि दिनेश बंटी ने नेताओं पर रचना प्रस्तुत की।
जिला बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा ने कहा कि शाहपुरा जिला की पैरवी यहां के जनप्रतिनिधि ने सरकार से पुरजोर प्रभावी तरीके से नहीं की नतीजन शाहपुरा जिला समाप्त हो गया जबकि शाहपुरा से कम क्षेत्रफल एवं कम जनसंख्या वाले डीग व सलूंबर जिले बनाये रखे। शाहपुरा जिला संपूर्ण मापदण्ड होने के बावजूद राजनीतिक उदासीनता का शिकार हो गया शाहपुरा की जनता जनप्रतिनिधि को माफ नहीं करेगी । संयोजक राम प्रसाद जाट ने कहा कि जब तक शाहपुरा को वापस जिले का दर्जा सरकार द्वारा प्रदान नहीं किया जाता तब तक आंदोलन और संघर्ष अनवरत जारी रहेगा तथा आंदोलन को और तेज और उग्र किया जाएगा। वक्ताओं ने शाहपुरा को जिले का दर्जा देने की मांग की और शाहपुरा जिले को समाप्त करने का विरोध किया। संघर्ष समिति के महासचिव एवं अभिभाषक संस्था के सह सचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि अधिक़्ताओं ने 2 जनवरी से निरंतर न्यायालय में न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर रखा है।
अभी तक सरकार व प्रशासन का कोई नुमाइंदा वार्ता के लिए संघर्ष समिति व धरना स्थल पर नहीं मिला जिससे जनता में भारी रोष व्याप्त है । सामाजिक संगठनों का लगातार समर्थन मिल रहा हैं आज क्षत्रिय राजपूत समाज शाहपुरा के समाज जनों ने धरना स्थल पर पहुंचकर जिला बचाओ संघर्ष समिति शाहपुरा को लिखित समर्थन पत्र सौंप कर सहयोग देने का आश्वासन दिया। कल 5 फरवरी को जेबीआर ग्रुप बलाई समाज ग्रामीण क्षेत्र बनेड़ा शाहपुरा के सदस्य क्रमिक अनशन धरने पर बैठेंगे।