जालोर। शहर के राव कॉलोनी स्थित राव चंडिसा मंदिर में राव समाज की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एक युवक सुरेंद्र सिंह के साथ कुछ लोगो ने मारपीट कर दी। पीड़ित के पिता ने मारपीट के बाद थाने में मामला दर्ज कराया।
रिपोर्ट में बताया कि बुधवार को मंदिर की वर्षी को लेकर मंदिर परिसर में चंडिसा राव समाज की बैठक आयोजित कि गई थी। जहां सुरेन्द्र सिंह व उसके पिता भी शामिल हुए। बैठक के दौरान आपसी बातचीत को लेकर विवाद हो गया। जिस पर पारसदान पुत्र खीमदान, भैरूसिंह पुत्र पारसदान, नरेश पुत्र पारसदान, प्रवीण सिंह पुत्र भंवरलाल, कमलेश पुत्र भंवरलाल, दशरथ सिंह एक राय होकर हाथों में क्लिप लगाकर मेरे पुत्र सुरेंद्र के साथ मारपीट करने लगे।
इस दौरान बैठक में अन्य समाज के लोगों ने बिच बचाव कर सुरेन्द्र को छुड़ाया। जिस दौरान सुरेन्द्र के सिर, आंख, मुंह व अन्य शरीर पर गंभीर चोटें आईं। जिससे आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट देकर मामला दर्ज कराया। गिरफ्तारी की मांग की।