बारां। जिले में मंगलवार सुबह नेशनल हाईवे-27 पर न्यू शताब्दी ट्रैवल्स की एक स्लीपर बस पलट गई। हादसे में बस सवार 40-45 यात्री घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस कानपुर से सूरत और अहमदाबाद जा रही थी।
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि सुबह बारां बाइपास पर तलावड़ा रोड के पास बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे कई यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे और 108 एंबुलेंस को सूचित किया गया। पुलिस और एंबुलेंस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और सभी घायलों को बारां जिला अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल प्रशासन ने घायलों के इलाज के लिए विशेष चिकित्सक और स्टाफ की तैनाती की। यात्रियों का आरोप है कि ड्राइवर की लापरवाही से यह हादसा हुआ।
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी राजकुमार चौधरी, एएसपी राजेश चौधरी, डीएसपी ओमेंद्र सिंह शेखावत, एसडीएम अभिमन्यु सिंह कुंतल और स्थानीय विधायक राधेश्याम बैरवा व अंता विधायक कंवरलाल मीणा मौके पर पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ड्राइवर की लापरवाही और गफलत की जांच की जा रही है। सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।