जालोर। बिशनगढ़ पुलिस ने अवैध तरीके से देशी शराब की तस्करी करने पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से देशी शराब के 48 पव्वे बरामद किए हैं। थानाधिकारी निम्बसिंह ने बताया कि एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशानुसार जिलेभर में अवैध शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं प्रकरणों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत बिशनगढ़ सरहद में मंगलवार रात को गश्त के दौरान एक युवक पर शक होने पर तलाशी ली। उसके पास बैग से अवैध देशी शराब के 48 पव्वे मिले। जिन्हें जब्त करने के साथ ही आरोपी बिशनगढ़ थाना क्षेत्र के भीलों का वास निवासी नरपत (34) पुत्र नरसाजी भील को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी से पुलिस खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई टीम में थानाधिकारी निम्बसिंह हेड कॉन्स्टेबल नारायणराम, कॉन्स्टेबल परबत सिंह, बद्रीनारायण व मुकेश कुमार रहा।

लेटेस्ट न्यूज़
श्री दिगंबर जैन बघेरवाल युवा परिषद शाखा बिजौलिया का वार्षिक स्नेह मिलन आयोजित
August 2, 2025
7:02 pm
Which Strategy Works Best for Beginners in India?
August 1, 2025
10:42 pm

अवैध देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार : आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज, खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ जारी


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान