Explore

Search

March 14, 2025 8:55 pm


उदयपुर के मोक्षधाम में युवती का शव जलता मिला : देर रात ग्रामीणों ने देखी आग; पैर में चांदी की बिछिया और स्पोर्ट्स शूज बरामद

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

उदयपुर। जिले के मोक्षधाम में देर रात ग्रामीणों ने आग लगते देखी तो चौंक गए। करीब जाकर देखा तो बिना लकड़ियों और संस्कार क्रिया के युवती का शव जल रहा था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और देर रात ही FSL टीम को बुलाया गया। शव आधा जला हुआ मिला है। मृतका के पास से स्पोर्ट्स शूज मिले और उसने चांदी की बिछुड़ी पहनी हुई थी। शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया और शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। मामला उदयपुर के बड़गांव थाना इलाके के मदार गांव का 10 बजे का है। बड़गांव थाना पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं। युवती की उम्र 20 से 30 साल के बीच बताई जा रही है।

देर रात लोगों ने पुलिस को सूचना दी

बड़गांव थाने के SHO पूरण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि रात को मदार पुलिस चौकी से उनके जवान का फोन आया था। ग्रामीणों ने देर रात मोक्षधाम में एक शव जलते देखा था। सूचना मिलते ही आलाधिकारियों को सूचित किया और जाब्ता लेकर मौके पर पहुंचे।

अधजली अवस्था में था शव

SHO राजपुरोहित ने बताया कि मदार गांव में नदी किनारे जो सार्वजनिक मोक्ष धाम के श्मशान घाट पर युवती का अधजली अवस्था में शव पड़ा था। मामला संदिग्ध लग रहा था। इस शव को लकड़ियों की सहायता से नहीं जलाया गया था। देर रात को ही मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया और मौके के हालात को पूरी बारीकी से जांच करवाई। साक्ष्य जुटाने के बाद मौके की फोटोग्राफी कराई गई।

पेट्रोल या ज्वलनशील नहीं मिला

SHO ने बताया कि युवती की उम्र करीब 20 से 30 साल के बीच है। फिलहाल शव को उदयपुर के एमबी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है। शव की शिनाख्ती के लिए आसपास के थानों पर सूचना दी गई है। कोई गुमशुदगी या अपहरण की रिपोर्ट दर्ज हुई हो तो इसकी भी पड़ताल की जा रही है। मौके पर पुलिस टीम को जांच में आसपास में पेट्रोल या अन्य ज्वलनशील पदार्थ नहीं मिला। एफएसएल टीम ने भी साक्ष्य एकत्रित किए हैं।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

SHO ने बताया- घटनास्थल के पास से स्पोर्ट्स शूज मिले हैं। जिन्हें संभवतया युवती का बताया जा रहा है। वहीं युवती ने पैरों में चांदी की बिछिया पहन रखी थी। इस मामले में अभी कुछ नहीं कह सकते हैं। वहां सुनसान इलाका है और ऐसा कुछ नहीं मिला लेकिन, टीम लगी हुई है। गांव के बाहर की मुख्य सड़कों पर जहां भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। उनको खंगाल रहे है कि कुछ मिल जाए।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर