आये दिन होते रहता है सड़क हादसा फिर भी नगर विकास न्यास नहीं बना रहा सर्कल
भीलवाड़ा. पंचवटी कॉलोनी प्रवेश द्वार के पास रिंग रोड पर सर्कल निर्माण नहीं होने के कारण आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ। कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि वह सीधे फुटपाथ पर बने केबिन में घुस गई, जिससे केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। रिंग रोड पर पंचवटी कॉलोनी के प्रवेश द्वार के पास हुए इस हादसे में पंचवटी कॉलोनी के एक व्यक्ति घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए भीलवाड़ा के सोनी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जिसे बाद में केशव हॉस्पिटल रेफर किया गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और न ही कोई जानमाल की हानि हुई। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम वहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि आए दिन कोई न कोई छोटी या बड़ी दुर्घटना होती रहती है। कई बार प्रशासन को सर्कल बनाने के लिए लिखित और मौखिक तौर पर पिछले कई सालों से कहा जा रहा है, लेकिन नगर विकास न्यास द्वारा सर्कल निर्माण नहीं किया जा रहा है। इस बात को लेकर वहां के स्थानीय लोगों में नगर विकास न्यास के खिलाफ काफी गुस्सा देखने को मिला।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan