भरतपुर। जिले के रुदावल थाना इलाके में कुछ बदमाशों ने एक युवक के घर जाकर फायरिंग कर दी। साथ ही युवक के परिजनों से मारपीट कर की, घटना में युवक और उसके दो रिश्तेदार घायल हुए हैं। घायलों का कहना है कि बदमाशों ने घर के बाहर 3 राउंड हवाई फायरिंग की थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर रुदावल थाना पुलिस पहुंची जिसके बाद घटना की जानकारी ली।
घायल युवक लोकेंद्र 22 साल निवासी चुरारी डांग ने बताया कि कल शाम वह रुदावल की लाइब्रेरी से पढ़कर अपने घर जा रहा था। शाम 7 बजे करीब गांव लंगौट पुरा गांव के पास सड़क पर करीब 5 व्यक्ति बैठे थे। जो शराब पी रहे थे। बाइक की हेडलाइट की रोशनी शराब पी रहे लोगों के चेहरे पर पड़ी। जिसके बाद वह नाराज हो गए और उन्होंने लोकेंद्र को रोक लिया। जिसके बाद शराब पी रहे लोगों ने लोकेंद्र से मारपीट करना शुरू कर दिया।
लोकेंद्र वहां से पुलिस के पास पहुंचा। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक बदमाश वहां से फरार हो चुके थे। आज सुबह 8 बजे 3 बाइक पर 9 बदमाश सवार होकर लोकेंद्र के घर पहुंचे। जाते ही बदमाशों ने लोकेंद्र के घर के बाहर गालियां देना शुरू कर दिया। जैसे ही लोकेंद्र घर से बाहर आया। तभी बदमाशों ने लोकेंद्र से मारपीट करना शुरू कर दी।
बदमाश लोकेंद्र से मारपीट करते हुए उसके घर में घुस गए। जिसके बाद उन्होंने लोकेंद्र के चाचा राम सिंह और उसके रिश्तेदार वकील से मारपीट की, घायलों कहना है कि आरोपी घर के बाहर 3 राउंड फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
घटना के बाद मौके पर इकट्ठे हुए ग्रामीण।
एडिशनल एसपी हरिराम कुमावत ने बताया की, कल लोकेन्द्र का मोटरसाइकिल की साइड को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद लोकेंद्र के साथ मारपीट कर दी। उस घटना को लेकर लोकेंद्र के परिजन चुरारी डांग में मीटिंग कर रहे थे। इसी दौरान जजवी नाम के व्यक्ति ने मानसिंह के सिर पर पत्थर से हमला कर दिया। साथ रामसिंह के साले के साथ मारपीट कर दी। इस संबंध में जैसे ही रिपोर्ट दी जाएगी वैसे कार्रवाई की जाएगी। लोकेंद्र के परिजनों के मुताबिक आरोपियों ने फायरिंग भी की है।