बारां। जिले की डीएसटी टीम में तैनात हेड कॉन्स्टेबल सत्येंद्र सिंह को आईजी रविदत्त गौड़ ने निलंबित कर दिया है। एक फरियादी की शिकायत पर की गई जांच में पाया गया कि हेड कॉन्स्टेबल ने एक मामले में बड़ी रकम की मांग की थी और फरियादी से 50 प्रतिशत राशि के साथ एक महंगा मोबाइल फोन भी लिया था।
आईजी कार्यालय में तैनात एएसपी द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में यह मामला सामने आया। जांच रिपोर्ट में पुष्टि होते ही आईजी ने कार्रवाई करते हुए हेड कॉन्स्टेबल को निलंबित कर 16 सीसी का नोटिस जारी किया है। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय बूंदी रखा गया है।
सत्येंद्र सिंह पिछले 5 वर्षों से बारां पुलिस में कार्यरत थे और इससे पहले कोटा एसीबी में लंबे समय तक सेवाएं दे चुके हैं। वर्तमान में वह एसपी की जिला स्पेशल टीम में तैनात थे, जहां उन्हें कई एनडीपीएस सहित अन्य महत्वपूर्ण मामलों की जांच सौंपी गई थी।
इस मामले पर बारां एसपी राजकुमार चौधरी का कहना है कि उनकी जानकारी में ऐसा कोई मामला नहीं था और उनकी नजर में हेड कॉन्स्टेबल का काम संतोषजनक था। हालांकि उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में आता तो तुरंत कार्रवाई होती।