कोटा। शहर के रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में टॉयलेट क्लीनर पीने से महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थी। गुरुवार को उसने घर में रखा टॉयलेट क्लीनर पी लिया। तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे एमबीएस हॉस्पिटल लाए। इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।महिला चाहनियां बाई (32) रंगपुर रोड़ आदिवासी मीणा समाज छात्रावास के सामने परिवार सहित किराए से रहती थी।पति मुकेश ई रिक्शा चलाता है।
जेठ राजेन्द्र सुमन ने बताया कि चाहनियां व मुकेश के तीन (11,7 व 5 साल) बच्चे है। पिछले साल होली के समय डिलीवरी के समय चाहनियां के बच्चे की मौत हो गई थी। तब से दोनों पति पत्नी मानसिक तनाव में थे। आठ दिन पहले चाहनियां ने फोन करके मुकेश की मौत होने की सूचना दी। जिसके बाद परिवार के सदस्य रोने लगे। बाद में मुकेश के फोन किया तो उसने बाजार में होने की बात बताई। गुरुवार को मुकेश बच्चों को स्कूल छोड़ने गया था। फिर ई रिक्शा लेकर निकल गया।
उसका फोन डिस्चार्ज था। पत्नी ने फोन लगाया तो स्विच ऑफ आया। इसके बाद चाहनियां छोटे भाई की बहू के घर गई। उसने कहा कि पति मुकेश मुझे छोड़कर चले गए।छोटे भाई की बहू ने समझाया कि किसी काम से गए होंगे वापस आ जाएंगे।जिसके बाद चाहनियां अपने घर आ गई और टॉयलेट क्लीनर पी लिया। पता लगने पर उसे दोपहर डेढ़ बजे हॉस्पिटल लाए। पूछने पर उसने टॉयलेट क्लीनर पीना बताया। इलाज के दौरान रात 10 बजे करीब उसकी मौत हो गई।
रेलवे कॉलोनी थाना हेड कॉन्स्टेबल अमराराम ने बताया कि गुरुवार को महिला ने अज्ञात विषाख्त का सेवन कर लिया। परिजन उसे हॉस्पिटल लाए जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने मानसिक तनाव में होने की बात बताई है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।