बारां। जिले में नेशनल हाईवे-90 पर गुरुवार शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। बराना के पास राख से भरे एक ट्रोले ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे में बारां के कुंज बिहार कॉलोनी निवासी गोलू (20) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी नारेड़ा निवासी दीपक (18) गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवक मजदूरी करके गोरधनपुरा से बारां लौट रहे थे। जैसे ही वे गोरधनपुरा रोड से नेशनल हाईवे 90 पर मुड़े, अटरू की ओर से आ रहे राख से भरे ट्रोले ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
सूचना मिलते ही सदर थाना के एएसआई पुष्पेंद्र मीणा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में जांच के बाद गोलू को मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। दीपक का इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रोला ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।