अजमेर। जिले के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में चोर गिरोह सक्रिय है। चोरों ने मकान से चांदी के जेवरात और कार चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित अपनी पत्नी का इलाज करवाने के लिए दिल्ली गया था। पड़ोसी ने चोरी की सूचना दी गई। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मानसरोवर कॉलोनी वैशाली नगर निवासी प्रदीप कुमार सेठी ने बताया- वह अपनी पत्नी का इलाज करवाने के लिए दिल्ली बेटे के पास हुआ था। इसी बीच पड़ोसी ने सूचना दी कि घर के बाहर कार नहीं है। पड़ोसी की सूचना पर भतीजे को घर भेजा था।
भतीजा जब घर पहुंचा तो उसे कार नहीं मिली। वह घर के अंदर गया तो ताले टूटे हुए थे और 15 हजार कीमत के चांदी के जेवरात कार की चाबी भी नहीं थी। वह अजमेर पहुंचे और क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया गया। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।