हनुमानगढ़। जिला पुलिस ने राजस्थान और हरियाणा में सक्रिय कुख्यात अपराधी सैफल मलुक को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देशन में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया है।
थानाधिकारी गजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रावतसर-हनुमानगढ़ मार्ग पर हनुमान मंदिर के पास चक 3 एलके रोही लखुवाली से अपराधी को दो कारतूस 9 एमएम बोर के साथ पकड़ा। सैफल मलुक उर्फ सैफला (28) के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी के खिलाफ दोनों राज्यों में कुल 24 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें शराब ठेका लूट, चोरी, नकबजनी, छीनाझपटी, डकैती और मारपीट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। इसके अलावा वह हनुमानगढ़, बीकानेर और हरियाणा के हिसार में शराब ठेका लूट और चिट्टा तस्करी के 7 अन्य मामलों में भी वांछित चल रहा था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जनेश तवंर और पुलिस उप अधीक्षक मीनाक्षी के निरीक्षण में की गई इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश, हेड कॉन्स्टेबल जसवंत सिंह, कॉन्स्टेबल राकेश कुमार और मोहनलाल की टीम शामिल थी। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।