डूंगरपुर। जिले के ओबरी थाना क्षेत्र के बिलिया बड़गामा गांव के पास कुछ बदमाशों ने पंचायत के सरपंच पर जानलेवा हमला कर दिया। बदमाशों ने सरपंच पर चाकू से कई वार कर घायल कर दिया। वहीं बीच बचाव में आई जिला परिषद सदस्य पत्नी से भी मारपीट कर बदमाश फरार हो गए। गंभीर घायल सरपंच को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बिलिया बड़गामा सरपंच की पत्नी माया कलासुआ ने बताया कि गुरुवार रात ओबरी थाने के एक पुलिसकर्मी का फोन उनके पति आजाद कलासुआ के पास आया था। जिसमें बताया कि कुछ लड़के उनके घर के पास मैन रोड पर झगड़ा कर रहे हैं। आप वहां पहुंचो मैं पहुंच रहा हूं। जिसके बाद सरपंच आजाद कलासुआ और उनकी पत्नी माया मौके पर गए। वहीं लड़कों को समझाया, लेकिन इस दौरान बदमाशों ने ही उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। चाकू से उनके पेट और सिर पर वार कर घायल कर दिया।
सरपंच की पत्नी और जिला परिषद सदस्य माया कलासुआ बीच बचाव के लिए आईं। बदमाशों ने उसके साथ भी मारपीट की और मौके से फरार हो गए। वहीं गंभीर घायल सरपंच आजाद कलासुआ को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल सरपंच की पत्नी ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि ओबरी थाने से फोन आया, लेकिन पुलिस मौके पर समय पर नहीं पहुंची। जिसके चलते ये घटना हुई है। हमलावर बिलिया और डेचा गांव के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।