जोधपुर। ग्रामीण की पीपाड़ शहर थाना पुलिस ने कंठी लूट की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी दिन-दहाड़े महिला के गले से सोने की कंठी लूटकर भागे थे। ग्रामीण एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया- पीपाड़ शहर थानाधिकारी किरण कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी गणपत पुत्र भीखाराम सीरवी, वैभव पुत्र सुनील कुमार जाट निवासी 16 सेक्टर द्वारका दिल्ली को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पावर बाइक और लूटी गए सोने की कंठी भी बरामद की गई है।
मामले को लेकर 11 फरवरी को भींयाराम माली ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। बताया था कि उनकी पत्नी सुंदरी 11 फरवरी को दिन के 1 बजे खेत में खड़ी थी। अचानक बाइक पर सवार होकर दो व्यक्ति उतर कर आए और चाकू दिखाकर डरा धमकाकर उसके गले में पहने सोने की कंठी लूटकर भाग गए थे। इस पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की।