डूंगरपुर। जिले के सागवाड़ा पंचायत समिति के गड़ाझूमजी गांव में गुरुवार को जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने रात्रि चौपाल का आयोजन किया। स्कूल परिसर में आयोजित इस चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे।
ग्रामीणों ने कलेक्टर के समक्ष कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। प्रमुख समस्याओं में सड़कों का डामरीकरण, जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन की मांग और पेयजल के लिए खराब हैंडपंप की मरम्मत शामिल थी। कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से जानकारी लेकर इन समस्याओं के तुरंत समाधान के लिए स्पष्ट निर्देश दिए।
चौपाल के दौरान विभागीय अधिकारियों ने सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दी और पात्र व्यक्तियों को इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर ने गांव के प्रतिभावान स्टूडेंट्स को पुरस्कृत किया और विशेष रूप से बेटियों की शिक्षा पर जोर देते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।