डूंगरपुर। जिले के सदर थाना क्षेत्र में इंद्रखेत गांव के पास गुरुवार शाम को शादी समारोह से लौट रहे तीन युवकों की बाइक को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवक गंभीर घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तलैया निवासी मनोज रोत, हरिराम और गोरादा निवासी सुरेश आमलिया एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। इंद्रखेत गांव के पास देवल की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों के सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोट आई है।
सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची। पायलट रविश कोटडिया और ईएमटी नयन परमार ने घायलों को प्राथमिक इलाज देकर जिला अस्पताल पहुंचाया। मनोज की हालत गंभीर होने के कारण उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया है। सुरेश को गंभीर चोट के कारण आईसीयू में भर्ती किया गया है। मनोज और सुरेश के सिर पर गंभीर चोट आई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।