अजमेर। जिले के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में युवक से मारपीट कर लूट की वारदात सामने आई है। पीड़ित ने दो बदमाशों पर रास्ता रोककर मारपीट करने और मोबाइल छीनकर फोन-पे से जबरदस्ती 63 हजार रुपए नगदी ट्रांसफर करवाने के साथ मोबाइल लेकर फरार होने का आरोप लगाया है। पीड़ित की शिकायत पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जिला नागौर निवासी नरेश पुत्र राजकुमार ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि वह अपने घर जाने के लिए देवनारायण मंदिर के पास बस में बैठने के लिए गया था। तभी दो अज्ञात बदमाश आए और उसके साथ मारपीट कर फोन छीन लिया। बाद में उसे जबरदस्ती गाड़ी पर बैठ कर अपने साथ ले गए।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि बाद में उसके 2 हजार उससे छीन लिए। उसके मोबाइल से फोन पे का लॉक खुलवाया और करीब 63 हजार ट्रांसफर करवा लिए।
पुलिस की गाड़ी को आता देख उसका मोबाइल लेकर दोनों बदमाश वहां से भाग गए। पीड़ित की शिकायत पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।