सवाई माधोपुर। जिले में बौंली थाना क्षेत्र के गुर्जर मोहल्ले में शुक्रवार बड़ा हादसा होने से बच गया। दरअसल, एक खाली पिकअप रिहायशी इलाके से गुजर रही थी। जो बेकाबू होकर ढलान पर पलट गई और गुर्जर मोहल्ले स्थित एक मकान में जा घुसी। जिससे मकान का अग्रिम हिस्सा व दीवार क्षतिग्रस्त हो गए गनीमत यह रही कि रिहायशी मकान के सभी लोग अंदर थे। ऐसे में बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
नगर पालिका के पूर्व वार्ड पार्षद सियाराम गुर्जर ने बताया कि शुक्रवार सुबह वह अपने घर में दैनिक कार्य कर रहे थे। तभी कुंड के नजदीक ढलान पर एक पिकअप बेकाबू होकर पलट गई। पलटने से पूर्व पिकअप मकान से टकरा गई। जिससे मकान की दीवार व अग्रिम हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। लोडिंग पिकअप पूरी तरह खाली थी। जिसमें सब्जी वगैरह का ट्रांसपोर्टेशन किया जाता है। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पूर्व पार्षद सियाराम गुर्जर ने स्थानीय प्रशासन को भी मामले से अवगत करवाया। बहरहाल मौके पर जेसीबी व अन्य संसाधन बुलवाकर पिकअप को हटाकर रास्ता दुरुस्त करवाने की कवायद शुरू कर दी गई है।