कोटा। शहर में उद्योग नगर थाना इलाके में मारपीट का वीडियो सामने आया है। घटना 12 फरवरी की रात 9 बजे हुई थी। कार सवार बदमाशों ने बीच सड़क पर एक युवक को पटककर डंडे व सरिए से जमकर पीटा था। उसे घायल हालात में छोड़कर फरार हो गए थे। राहगीरों ने घायल युवक को हॉस्पिटल पहुंचाया।
विज्ञान नगर निवासी पीड़ित संदीप ने बताया- 12 फरवरी की रात 9 बजे मैं मजदूरी का पैसा लेने किसी के यहां जा रहा था। डीसीएम रोड पर एक कार आकर रुकी। कार में 5-7 जने थे। मैंने उनसे पूछा क्या हुआ। बदमाशों के हाथ में पाइप व डंडे थे। उन्होंने गाड़ी से बाहर निकलते ही मारपीट शुरू कर दी।
उन्होंने मुझे जमीन पर पटककर जमकर मारपीट की। फिर मौके से फरार हो गए। उधर से गुजर रहे एक ऑटो ड्राइवर ने मदद की। उसे हॉस्पिटल पहुंचाया। मारपीट में हाथ, पैर, टखने, आंख नाक पर चोट लगी। कार सवार युवक कौन थे इस बारे में जानकारी नहीं है। संदीप ने बताया कि उसका किसी से कोई झगड़ा भी नहीं है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।