पाली। जिले में बीच रास्ते अचानक बाइक के आगे सूअर आ गया। जिससे बाइक सवार पति-पत्नी बाइक से नीचे गिरकर घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जानकारी के अनुसार पाली जिले के सवाईपुरा (चोटिला) निवासी 45 साल के ओमदास और उनकी 40 साल की पत्नी धनकीदेवी पाली के रीको एरिए में फैक्ट्री में काम करते है। हमेशा की तरह रविवार शाम को वे बाइक से अपने गांव जा रहे थे। इस दौरान केरला गांव के निकट अचानक उनकी बाइक के आगे सूअर आ गया। हादसे में दोनों नीचे गिरकर घायल हो गए। दोनों के सिर में चोटे आई। जिन्हें उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल रविवार देर शाम को लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार किया। हादसे में धनकीदेवी के सिर, पैर में ज्यादा चोटे आई। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन और परिचित भी हॉस्पिटल पहुंचे और उन्हें संभाला।

लेटेस्ट न्यूज़
कृष्णा नगर में भू-माफिया का कहर : 30 फीट आम रास्ते पर किया अवैध अतिक्रमण, आमजन में आक्रोश
March 22, 2025
5:35 pm
नाबालिग छात्राओ को फंसाकर शोषण करने का मामला ,सर्व समाज संघर्ष समिति ने किया बिजयनगर बंद
March 22, 2025
5:30 pm

पाली में सूअर से टकराई बाइक : नीचे गिरने से पति-पत्नी घायल, काम से लौट रहे थे


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान