Explore

Search

November 16, 2025 6:44 am


लेटेस्ट न्यूज़

आरती बालिका गृह की बालिकाओं की मेडिकल जांच पूरी : एक बालिका में हिमोग्लोबिन कम, बाकी सबकी एक्स-रे से जांच पूरी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अलवर। जिले में बाल अधिकारिता विभाग के जरिए लावारिश बालिकाओं के लिए संचालित आरती बालिका गृह में रह रही एक बालिका की इलाज के अभाव में मौत होने के बाद सब बालिकाओं की मेडिकल जांच हो गई। लेकिन बालिकाएं अभी वहीं रह रही है। एक बालिका में हिमोग्लोबिन कम मिला। बाकी एक्सरे रिपोर्ट के अनुसार सभी 29 बालिकाएं स्वस्थ मिली हैं। बालिका की मौत के बाद विभाग के सहायक निदेशक रविकांत को APO कर दिया। वहीं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजेश शर्मा व दो सदस्यों को मनोनयन समाप्त कर दिया। उसके बाद बालिकाओं को दूसरी जगह शिफ्ट करने बात सामने आई थी। लेकिन अब तक बालिकाएं उसी आवास में रह रही हैं। अलवर कलेक्टर की कमेटी भी इस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल संप्रेक्षण गृह के अध्यक्ष को ही विभाग के कामकाज का जिम्मा सौपा है।

जिला अस्पताल के डॉ श्राराम कड़वासरा ने बताया कि आरती बालिका गृह से कुल 29 बालिकाओं को लाया गया था। सबके स्वास्थ्य की जांच की गई। अधिकतर स्वस्थ मिली हैं।

आरती बालिका गृह का पंजीकरण 2022 में भी रद्द कर दिया गया था। लेकिन उस समय कोर्ट से स्टे के बाद बालिका गृह चलता आ रहा है। पहले बिलों के भुगतान में अनियमितता मिली थी। अब बालिका गृह की व्यवस्थाओं पर सवाल उठे हैं। इस मामले की कलेक्टर के स्तर पर जांच जारी है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर