जयपुर। जवाहर कला केंद्र की सुरेख आर्ट गैलरी में आयोजित सीनियर आर्टिस्ट मोहम्मद सलीम की पेंटिंग एग्जीबिशन ‘खोज की पगडंडियां’ (Trails of Discovery) का समापन हो गया। इस अवसर पर सिविल लाइंस विधानसभा के विधायक गोपाल शर्मा सहित कई प्रतिष्ठित कला प्रेमी और कलाकार उपस्थित रहे।
इस प्रदर्शनी में 50 से 60 अनोखी कलाकृतियां प्रदर्शित की गईं थी, जो आत्म-खोज और सृजनात्मकता की गहराइयों को दर्शाती हैं। सलीम की कलाकृतियों ने दर्शकों को एक अलग ही कला यात्रा का अनुभव कराया, जिसमें भावनाओं, रंगों और रचनात्मकता का अद्भुत समन्वय देखने को मिला।
प्रसिद्ध कलाकारों और कला प्रेमियों की उपस्थिति
प्रदर्शनी के समापन समारोह में वरिष्ठ चित्रकार समदर सिंह खंगारोत, राजस्थान ललित कला अकादमी के सचिव रजनीश हर्ष सहित कई कला प्रेमी शामिल हुए। सभी ने मोहम्मद सलीम की उत्कृष्ट कलाकृतियों की सराहना की और उनकी कला के प्रति गहरे समर्पण को सराहा।
इस कला प्रदर्शनी को प्रसिद्ध आर्टिस्ट डॉ. नाथूलाल वर्मा ने क्यूरेट किया, जिन्होंने सलीम की कलाकृतियों को एक अनूठे तरीके से प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि मोहम्मद सलीम की कृतियां केवल चित्र नहीं, बल्कि आत्म-अन्वेषण की गहरी कहानियां हैं। उनका रंग संयोजन, बनावट और विषयवस्तु दर्शकों को सोचने पर मजबूर करती है।
समारोह के दौरान, मोहम्मद सलीम ने सभी आगंतुकों और कला प्रेमियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी मेरे लिए आत्म-अभिव्यक्ति का एक जरिया रही है। दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया और कला प्रेमियों का समर्थन मेरे लिए अत्यंत प्रेरणादायक रहा है।
“खोज की पगडंडियां” प्रदर्शनी ने न केवल जयपुर बल्कि अन्य शहरों के कला प्रेमियों का भी ध्यान आकर्षित किया। कला जगत के विशेषज्ञों ने इसे एक बेहतरीन संग्रह के रूप में देखा, जो कला की नई संभावनाओं और गहराइयों को तलाशने के लिए प्रेरित करता है।