Explore

Search

July 7, 2025 8:12 am


बीजेपी गूंगे-बहरों की सरकार, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे : कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग प्रभारी बोले- भाजपा को कुछ न कुछ चाहिए, यही उनकी आइडियोलॉजी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अजमेर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी और नेशनल को-ऑर्डिनेटर अब्दुल कलाम सहित प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागजी सोमवार को अजमेर दौरे पर रहे। इस मौके पर अब्दुल कलाम ने कहा कि भाजपा गूंगी बहरों की सरकार है। उनकी सरकार में अल्पसंख्यकों के ऊपर अत्याचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार को कुछ ना कुछ चाहिए, उनकी आइडियोलॉजी यही रही है।

सरकार खुद निर्णय नहीं कर पा रही

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी और नेशनल को-ऑर्डिनेटर अब्दुल कलाम ने कहा कि भजनलाल सरकार को पर्ची की सरकार कहा जाता है। अल्पसंख्यकों के ऊपर इस प्रदेश में नाइंसाफी और अत्याचार बढ़ रहे हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उनकी सरकार के एक मंत्री एक आदेश जारी करते हैं और स्कूलों में भेजते हैं की उर्दू भाषा और शिक्षकों को खत्म किया जाए। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि तत्काल में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उर्दू भाषा को भी मान्यता लोकसभा में दी है। लेकिन डबल इंजन की सरकार यह खुद निर्णय नहीं कर पा रही जिसको केंद्र की सरकार जिसको लागू कर रही है, लेकिन स्टेट की सरकार और उनके मंत्री इसको बंद करने की कह रहे हैं।

भाजपा गूंगी बहरों की सरकार

उन्होंने कहा कि माइनॉरिटी अल्पसंख्यक छात्रावास और छात्राओं के स्कॉलरशिप को बंद कर दिया गया है। बेटियों को स्कूटी मिलती थी अशोक गहलोत सरकार में उसको बंद कर दिया गया। जिससे साफ लग रहा है कि अल्पसंख्यकों के ऊपर अत्याचार किया जा रहा है। सरकार को सोचना चाहिए कि यह देश भाईचारे का देश है। इस देश की खूबसूरती कौमी एकता है। यह गांधी का देश है तो गांधी के विचारधाराओं पर यह देश चलना चाहिए।

अगर भाजपा सरकार जल्द पूर्व की योजनाओं को वापस शुरू नहीं करती है तो कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग संभाग स्तर पर आंदोलन करेंगे। राज्यपाल से मिलकर भी अपनी बात को रखा जाएगा। क्योंकि यह सरकार गूंगी भैरो की सरकार है, इसलिए सरकार से निवेदन भी कर रहे हैं और चेतावनी भी दे रहे हैं। अगर जल्द लागू नहीं हुआ तो प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग आंदोलन पर उतरेंगे।

विपक्ष के नेताओं की आवाज को दबाया जा रहा

फोन टैपिंग के मामले में अब्दुल कलाम ने कहा कि भाजपा की नीति ही यही है कि कांग्रेस के ऊपर हर समय इल्जाम लगाना है। गुजरात में भी फोन ट्रैक कांड हुआ था। बीजेपी पार्टी बिग में से बिग एक ही यह भी है। अब उनकी सरकार में फोन टैपिंग हो रहे हैं तो वह इल्जाम दूसरों के ऊपर लगाएगी जरूर। क्योंकि उनके केंद्रीय मंत्री से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने कई फोन टैपिंग करवाए हैं। इसलिए भाजपा कांग्रेस के ऊपर इल्जाम ना लगाए इनका काम है फोन टाइपिंग करना। विपक्ष के नेताओं को दबाने का काम प्रदेश में हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी का चाल चरित्र यही है कि दूसरे के ऊपर इल्जाम लगाना।

बीजेपी की आइडियोलॉजी यही

दरगाह विवाद पर अब्दुल कलाम ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उर्स के समय में चादर पेश की थी। प्रधानमंत्री ने एक मजार के ऊपर चादर पेश की है ना की मंदिर में पेश की है। यह कुछ लोग कथा कथित लोग हैं जो देश को नफरत की आग में झोंकना चाहते हैं। ऐसे लोगों को तूल देने की जरूरत नहीं है। इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार है उन्हें कुछ ना कुछ तो चाहिए। उनकी आइडियोलॉजी यही रही है।

पूर्व सरकार की योजनाओं को बंद करने के सवाल पर अब्दुल कलाम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को जनता से कोई मतलब नहीं है। वह जितनी भी योजनाओं को बंद करेंगे हम इसका विरोध करेंगे। आने वाले समय में जनता भी इसका निर्णय उन्हें सुनैगी।

जल्द होगी नियुक्तियां

प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागजी ने कहा कि बीजेपी ने 1 साल में कांग्रेस सरकार की योजनाओं को बंद करने के अलावा कोई काम नहीं किया है। हिंदू मुस्लिम के नाम पर लोगों को लड़ाने का सिर्फ काम किया है। राज्यपाल से मिलकर अपनी बात रखी जाएगी। अगर जल्द योजनाओं को वापस शुरू नहीं किया तो अल्पसंख्यक विभाग आंदोलन पर उतरेगा। वही अब्दुल कागजी ने कहा कि जल्द ही अल्पसंख्यक विभाग में भी नियुक्तियां का दौर शुरू होगा।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर