Explore

Search

March 19, 2025 9:21 am


3 इंटरसेप्टर और 9 बाइक से मजबूत होगी ट्रैफिक व्यवस्था : पुलिस को मिली नई ताकत, डीआईजी ने दिखाई हरी झंडी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

हनुमानगढ़। जिले की पुलिस को मंगलवार को जयपुर मुख्यालय से नए वाहनों का बेड़ा प्राप्त हुआ। पुलिस उप महानिरीक्षक और सह पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने इन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राज्य सरकार द्वारा आवंटित किए गए वाहनों में एक चौपहिया इंटरसेप्टर वाहन और दो दुपहिया इंटरसेप्टर वाहन शामिल हैं। यह पहली बार है जब दुपहिया वाहनों पर इंटरसेप्टर सेवा शुरू की जा रही है, हालांकि इन दुपहिया इंटरसेप्टर वाहनों का रजिस्ट्रेशन अभी बाकी है।

इसके अलावा, नौ नई मोटरसाइकिलें भी प्राप्त हुई हैं, जिन्हें ट्रैफिक विभाग और उन थानों में वितरित किया जाएगा जहां वाहनों की कमी है। डीआईजी ने शहर की यातायात व्यवस्था के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि सतीपुरा में चल रहे ओवरब्रिज निर्माण और सीवरेज लाइन बिछाने के कार्य के कारण उत्पन्न यातायात समस्या से निपटने के लिए 30 अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं।

बढ़ते शहरीकरण के मद्देनजर, डीआईजी ने बताया कि बड़े मॉल्स के सामने अव्यवस्थित पार्किंग की समस्या से निपटने के लिए या तो नगर परिषद द्वारा ट्रैफिक पुलिस को क्रेन उपलब्ध करवाई जाए या फिर बड़े शहरों की तर्ज पर वाहन उठाने के लिए टेंडर जारी किए जाएं। इस संबंध में नगर परिषद की ओर से प्रस्ताव भेजा गया है, जिस पर विचार किया जा रहा है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर